Aligarh

Aligarh: ओमप्रकाश गुप्ता की आंखों से देखेंगे दो नेत्रहीन

अलीगढ़ः देहदान कर्तव्य संस्था की ओर से डॉ. एसके गौड़ की अध्यक्षता में एक और नेत्रदान सफलतापूर्वक किया गया। सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि धीरेन्द्र गुप्ता का तड़के 4ः23 बजे देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एसके गौड़ के पास फोन आया कि कृष्णा टोला निवासी 82 वर्षीय ओम प्रकाश गुप्ता का नेत्रदान होना है। डॉ गौड़ ने जेएन मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के मुहम्मद साबिर एसएलए को सूचित किया। उन्होंने अविलम्ब प्रक्रिया पूरी कराई। इस प्रकार दो लोगों की जिंदगी में खुशियां आ जाएंगी।

डॉ गौड़ ने इस मानवीय कदम में सक्रिय सदस्य धीरेन्द्र गुप्ता के सहयोग हेतु साधुवाद कहा। दानी परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त कर धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने मानवीय, अनुकरणीय, प्रशंसनीय, रूढ़ीवादिता से परे अपने दुःख को दरकिनार कर लीक से हटकर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अब लोग सच्चाई जान नेत्रदान हेतु जागरूक हो सहयोगी बन रहे हैं, जो कि मानवता के वास्ते सुखद व प्रेरणादायक सूचक है। यही एक जरिया है कि मरणोपरांत भी दो लोगों के जीवन तक जीवित बने रह सकते हैं। इसमें प्रोफेसर सिमी जका उर रब निदेशक, प्रोफेसर जिया सिद्दीकी, डॉ मुहम्मद शाकिब, डॉ ललित गुप्ता, अभिषेक कुमार, शमीम सहयोगी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *