अलीगढ़ में चार चिकित्सकों समेत 10 नए कोरोना संक्रमित Aligarh News

अलीगढ़ः कोरोना संक्रमण (Corona Virus) दर में फिर से वृद्धि शुरू हो गई है। तीसरी लहर समाप्ति के बाद बुधवार को रिकॉर्ड 10 नए कोरोना संक्रमित रोगी निकले। इसमें मेडिकल कॉलेज के चार चिकित्सक भी शामिल हैं। इसी के साथ जनपद में सक्रिय रोगियों की संख्या 33 पहुुंच गई है। बुधवार को जिन रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें मेडिकल कॉलेज के मेडिसन डिपार्टमेंट के 60 वर्षीय प्रोफेसर, गायनी डिपार्टमेंट की 61 वर्षीय प्रोफेसर, महेशपुर निवासी 26 वर्षीय चिकित्सक व सर सैयद नगर निवासी 34 वर्षीय डॉक्टर शामिल हैं। इनके अलावा मेडिकल रोड निवासी 27 वर्षीय युवती, मैरिस रोड अमर मंजिल के 56 वषी्रय व्यक्ति व 27 र्षीय युवक, रीफा कांप्लेक्स जकरिया मार्केट विासी 22 वर्षीय युवती, धौर्रा के 42 वर्षीय व्यक्ति व जैनपुरी के 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली। वहीं सीएमओ डा. नीरज त्यागी ने बताया कि कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर सैंपलिंग बढ़ा दी गयी है।

Report: Udayveer Singh, Aligarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *