Accident: सड़क हादसे में ईओ सहित तीन की मौत
लखनऊ से वापस मेरठ जाते समय हुआ हादसा

कानपुरः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर सड़क हादसे में मेरठ (Meerut) की लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (EO) सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा (Accident) कोहरे की वजह से होना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आगे चल रहे ट्रक में पीछे से कार घुस गई थी। जिसकी वजह से ईओ (EO) सहित तीन लोगों की मौत हुई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Aligarh: मंडलायुक्त ने किया अचल ताल का निरीक्षण
विभागीय काम से लखनऊ गए थे ईओ
जानकारी के अनुसार सुधीर सिंह उम्र (42) निवासी कल्यानपुर विहार कॉलोनी, विकास नगर, लखनऊ (Lucknow) अधिशासी अधिकारी के पद पर मेरठ (Meerut) की लावड़ नगर पंचायत में चार साल से तैनात थे। उनके पास नगर पंचायत शिवाल खास और हर्रा का भी अतिरिक्त चार्ज था। वह मेरठ (Meerut) के थाना मुंडाली, भगवानपुर निवासी लावड़ के स्वच्छ भारत मिशन के टीसी तनुज तोमर (38) और थाना मवाना खुर्द निवासी लिपिक असलम (40) के साथ सोमवार सुबह विभागीय काम से लखनऊ (Lucknow) गये थे।

घने कोहरे में आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार
अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह (EO) रात में टीसी तनुज तौमर और लिपिक असलम के साथ कार से ही वापस मेरठ जा रहे थे। कार को लिपिक असलम चला रहा था। जैसे ही कार रात करीब 11 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर उन्नाव (Unnao) जिले में तालग्राम थाना क्षेत्र में निकवा कट के पास पहुंची, तभी आगे चल रहे ट्रक (Truck) में पीछे से जा घुसी। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण यह हादसा (Accident) हुआ। हादसे (Accident) में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया ने एंबुलेंस से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया। यहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। डीएम शुभ्रांत शुक्ल ने हादसे (Accident) की जानकारी ली। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर रवाना हो गए। ईओ (EO) के भाई डॉ. सुधाकर सिंह ने तालग्राम थाने में हादसे की रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है।

सफाईकर्मी से लिपिक बना था असलम
नगर पंचायत लावड़ में असलम की सफाई कर्मी से लिपिक के पद पर की नियुक्ति हुई थी। धांधली और नियुक्ति की शिकायत पर कमिश्नर ने उसे लिपिक पद से मुक्त कर सफाई कर्मचारी पद पर तैनात करने के आदेश दिए थे।