Aligarh: अवैध निर्माणों पर एडीए का शिकंजा

अलीगढ़: अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (Aligarh) की अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। एडीए की टीम ने सोमवार को भी क्वार्सी थाना क्षेत्र में अवैध निर्माण कर बनाई गई दो इमारतों को सील किया।
Aligarh: शहर की दीवारों को कर रहे थे गंदा, किया जुर्माना
बिना नक्शे के व्यवसायिक भवनों का हो रहा था निर्माण

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (Aligarh) के वीसी अतुल वत्स के मुताबिक एडीए (ADA) की टीम सबसे पहले क्वार्सी बाईपास स्थित मंडलायुक्त कार्यालय के सामने पहुंची। यहां बिना नक्शा पास कराए बनाए जा रहे माया देवी के 200 वर्ग गज के निर्माण को सील किया। यहां पर व्यवसायिक भवन का निर्माण हो रहा था। एडीए (ADA) की टीम ने इसी क्षेत्र में 250 वर्ग गज में बिना नक्शा स्वीकृत कराए महेंद्र चौधरी के निर्माण को सील किया। यहां भी टीम को व्यवसाय निर्माण कार्य होता हुआ पाया गया। सीलिंग की कार्रवाई के बाद टीम ने दोनों निर्माणों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। इस मौके पर सहायक अभियंता दूधनाथ वर्मा, आरके गुप्ता, अवर अभियंता गंगेश कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा, अनिल सिंह, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।
Posted by: Abhishek Kumar
Aligarh: निरीक्षण में मंडलायुक्त ने देखी विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया