Aligarh: मंडलायुक्त ने देखी बिजली उत्पादन की प्रक्रिया

अलीगढ़: मंडलायुक्त अलीगढ़ (Aligarh) नवदीप रिणवा ने हरदुआगंज तापीय परियोजना का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना के परिचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परियोजना पर विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया को भी विस्तार से जाना। हरदुआगंज तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक एसके सिंह, राजकुमार गुप्ता, सुनील कुमार, सुमित चौरसिया, अभिषेक चौहान आदि अधिकारियों के साथ मंडलायुक्त द्वारा परियोजना की इकाई का भ्रमण कर संचालित इकाई के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।
जिला प्रशासन करेगा परियोजना अधिकारियों का सहयोग

(Aligarh) मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने भ्रमण के पश्चात परियोजना के सभागार में परियोजना के अधिकारियों से जिला प्रशासन से संबंधित समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली और उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग के लिये आश्वासन दिया।
Aligarh: शहर की दीवारों को कर रहे थे गंदा, किया जुर्माना
250 मेगावाट विद्युत का हो रहा उत्पादन

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त नवदीप रिणवा को सुनील कुमार सिंह मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि वर्तमान मेें 250 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। एक मशीन पर वार्षिक मरम्मत का कार्य चल रहा है। तोशीबा कम्पनी द्वारा संचालित की जा रही इकाई का समयाभाव के कारण निरीक्षण नहीं हो सका। मण्डलायुक्त ने आगामी समय में निरीक्षण की बात कही है। इस दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र सिंह, एवं सहायक आयुक्त उद्योग ब्रजेश यादव भी उपस्थित रहे।
Posted by: Abhishek Kumar