Aligarh खाद्य विभाग ने की मिलावट खोरों के खिलाफ छापेमारी

Aligarh खाद्य विभाग ने की मिलावट खोरों के खिलाफ छापेमारी
किराने की दुकान से सैंपल लेती खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम।

अलीगढ़। मिलावट खोरों के खिलाफ अलीगढ़ (Aligarh) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय है। सोमवार को अलीगढ़ (Aligarh) के थाना क्वार्सी क्षेत्रान्तर्गत रमेश विहार और अकराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत मानई मोड से टीम ने खाद्य पदार्थों केे जांच हेतु नमूने लिये और उन्हें प्रयोगशाला के लिए भेज दिया।

DM Aligarh ने की यातायात के नियमों का पालन करने की अपील

सैंपल भरते खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी।

अलीगढ़ जिलाधिकारी (Aligarh) इंद्रविक्रम सिंह के आदेश पर सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश मिश्रा के निर्देश एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर सरोज द्वारा शहर के थाना क्वार्सी क्षेत्रान्तर्गत रमेश विहार स्थित कुमार स्टेशनरी एंड डेली नीड्स से खाद्य पदार्थ बाजरे के आटे का नमूना लिया व क्वार्सी चौराहा स्थित राहुल प्रोविजन स्टोर से अरहर की दाल का जांच हेतु नमूना लिया। वहीं, तहसील कोल के अंतर्गत मानई मोड़, जीटी रोड, थाना अकराबाद पर स्थित रामा डेरी से खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएन सिंह द्वारा मिश्रित दूध का एक नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। संग्रहित नमूने प्रयोगशाला प्रेषित भेजे जा रहे हैं। सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Posted by: Abhishek Kumar

कोहरे का कोहरामः आधा दर्जन से अधिक भिड़े वाहन, दो की मौत, कई यात्री हुए घायल Aligarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *