Aligarh: 29 दिसंबर को स्कूलों में रहेगा अवकाश
अलीगढ़ (Aligarh) जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

अलीगढ़ः उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड को मद्देनजर रखते हुए अलीगढ़ (Aligarh) जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कुमार ढ़ाका ने समस्त बेसिक शिक्षा परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिद विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएससी, आईसीएससी एवं अन्य समस्त बोर्डों के विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठ तक की कक्षाओं में 29 दिसंबर को भी अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।
Aligarh: मंडलायुक्त ने देखी बिजली उत्पादन की प्रक्रिया
ठंड़ बढ़ी तो आगे भी हो सकते हैं अवकाश!

आपको बता दें कि बढ़ती हुई ठंड़ को मद्देनजर रखते हुए (Aligarh) जिलाधिकारी के निर्देश पर इससे पूर्व दो दिन 27 और 28 का अवकाश घोषित किया गया था। अनुमान है कि ठंड आने वाले समय में अपना अधिक प्रकोप दिखाती है, तो अवकाश को और भी बढ़ाया जा सकता है।
Aligarh: अवैध निर्माणों पर एडीए का शिकंजा
Posted by: Abhishek Kumar