पुणे में अलीगढ़ की महिला की हत्या, पति पर आरोप Aligarh News

अलीगढ़ः शहर के सुरेंद्र नगर निवासी एक महिला की महाराष्ट्र के हिंजवड़ी (पुणे) में हत्या कर दी गई। आरोप उसी के पति पर लगा है। सासनी गेट निवासी देवप्रकाश ने बताया कि उनके रिश्तेदार सुरेंद्र नगर निवासी रंजन कुमार शर्मा ने चार साल पहले अपनी बेटी अवंतिका की शादी स्वर्ण जयंती नगर निवासी शिवम पचौरी से की थी। शिवम आईटी सेक्टर में नौकरी करता था। फिलहाल हिंजवड़ी (पुणे) में रह रहा था। आरोप है कि नौ जून को शिवम दारू पीकर आया और पत्नी अवंतिका से मारपीट की। फिर गला दबाकर हत्या कर दी। उसके खिलाफ पुणे में मुकदमा दर्ज हुआ। देवप्रकाश के मुताबिक, पुलिस ने शिवम को दबोच लिया है।
Report: Udayveer Singh, Aligarh