Hardoi: हरदोई में अनोखे बच्चे का जन्म, सिर से लेकर कमर तक बाल ही बाल…

यूपी के हरदोई (Hardoi) जिले में एक महिला ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे के सिर से लेकर कमर तक काले बाल ही बाल हैं। बच्चे को उपचार के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है। नवजात को जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाटिक नेवस नाम की बीमारी है।

Birth of a unique child in Hardoi, hair from head to waist
नवजात बच्चा।

यूपी के हरदोई (Hardoi) जिले में एक महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पर एक अनोखे बच्चे को जन्म दिया है। नवजात को देखकर परिजन और अस्पताल के डॉक्टर सभी हैरान हैं। बच्चे के सिर से लेकर कमर तक काले बाल ही बाल उगे हुए हैं। बच्चे की इस बीमारी पर डॉक्टरों का कहना है कि उसे जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी है।

डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी के कारण नवजात के सिर से कमर तक बाल ही बाल उगे हुए हैं। अनोखा बच्चा पैदा होने की सूचना पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम की टीम पहुंची। टीम ने बच्चे की बीमारी परखने के बाद नवजात को इलाज के लिए लखनऊ भेजने की कवायद शुरू कर दी है।

सूनसान सड़क पर पत्नी को देर रात ‘भूल’ आया पति, मजबूर होकर पैदल चली 20 किमी

Birth of a unique child in Hardoi, hair from head to waist
नवजात बच्चा।

बताया जाता है कि शाहाबाद विकास खंड के नाऊ नंगला गांव की एक महिला को प्रसव पीड़ा के लिए हरदोई (Hardoi) के बावन स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था। यहां महिला ने एक अनोखे बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के शरीर पर पैदा होते ही 60 फीसदी हिस्से सिर से लेकर कमर तक बाल ही बाल थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इस नवजात के जन्म लेने के बाद आरबीएसके टीम को इसकी सूचना दी गई। टीम ने बच्चे को जांच-परखकर इलाज के लिए लखनऊ भेजने का फैसला किया है। हरदोई के एसीएमओ डॉ. पंकज मिश्रा का कहना है कि एक महिला मंगलवार को प्रसव के लिए भर्ती हुई थी।

पैरामेडिकल स्टाफ और परिजनों ने महिला की डिलीवरी के बाद बच्चे के सिर से पीठ तक बाल ही बाल देखे। नवजात बच्चे के ब्लैकनेस की जानकारी आरबीएसके टीम को दी गई। जिसके बाद एमओ डॉक्टर इकराम हुसैन के नेतृत्व में टीम के लोग अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चे को देखा और बताया कि नवजात को जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी है।

Birth of a unique child in Hardoi, hair from head to waist
नवजात बच्चा।

उन्होंने बताया कि यह बीमारी काफी रेयरेस्ट देखने को मिलती है और इस नवजात को लखनऊ उपचार के लिए भेजा जाएगा। डॉक्टर हुसैन ने यह भी बताया कि जल्द ही बच्चे को बीमारी से रिकवर कर लिया जाएगा। फिलहाल, जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।

Aligarh: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर एकजुटता दिखाएं विपक्षी दलः शाहनवाज आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *