विवादित बयान देने पर एफआईआर दर्ज, नोटिस जारी Aligarh News
Aligarh: अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ डॉ. पूजा शकुन पांडेय ने खून से पत्र लिखकर जुमे के दिन नमाज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित खून से लिखा पत्र रविवार को एसीएम प्रथम को सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि जुमे के दिन छोटी मस्जिदों में 10 व बड़ी मस्जिदों में 25 से 50 लोगों को ही नमाज की अनुमति दी जाए। जुमे की नमाज कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकती है। इस मामले में पूजा शकुन पांडे द्वारा दिए गए विवादित बयान के दृष्टिगत थाना गांधीपार्क में इनके विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत की गई है, जिसकी विवेचना प्रचलित है। वहीं संबंधित मजिस्ट्रेट द्वारा भी इनको नोटिस निर्गत किया गया। इस सम्बन्ध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने विस्तार से जानकारी दी है।