Aligarh: डडार अलूपुरा समिति सचिव रेखदत्त शर्मा तत्काल प्रभाव से निलम्बित
डीएम ने जनता दर्शन में प्राप्त शिकायत का लिया संज्ञान

अलीगढ़ः डीएम के जनता दर्शन के समय ग्राम प्रधान डडार अलूपुरा के द्वारा शिकायत की गई कि समिति के सचिव द्वारा विगत 10 वर्षो से समिति का कार्यभार नहीं देखा जा रहा है। इस संबंध में एडीसीओ के निर्देशन में पूरे दिन सचिव की उपस्थिति में यूरिया उर्वरक की बिक्री हुई। यह बात शिकायतकर्ता द्वारा भी स्वीकार की गयी है। 3 जनवरी को पुनः शिकायतकर्ता जुगेन्द्र के द्वारा शिकायत की गई कि इनके द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया उर्वरक का बैग विक्रय किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उनके द्वारा साक्ष्य के लिये वीडियो भी भेजी है। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि किसानों के हित एवं अनियमितता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाऐगी। दोषी व्यक्ति चाहे कितनी ही पहुंच वाला क्यों न हो, कठोर दंड दिया जाएगा।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जनता दर्शन में प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए सचिव रेखदत्त शर्मा एवं उर्वरक विक्रय लाइसेंस को निलम्बित कर नये साल में साफ संदेश दिया है कि दोषी किसी भी स्थिति में बख्शे नहीं जाएंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह द्वारा सहकारी समिति डडार अलूपुरा का उर्वरक विक्रय लाइसेन्स तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक अग्रिम उर्वकरक आपूर्ति भी प्रतिबन्धित की गई है। सचिव को निर्देशित किया गया है कि वह पत्र प्राप्ति के तीन दिन के अन्दर अपना स्पष्टीकरण मय साक्ष्यों के उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा कि दशा में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में निहित प्राविधानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके लिये सचिव स्वयं जिम्मेदार होगा। उक्त प्रकरण में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) से जांच कराई गई। प्रथम दृष्टया जांच में अनियमितता की पुष्टि हुई, इसको संज्ञान में लेते हुए डडार अलूपुरा समिति सचिव रेखदत्त शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया और समिति का प्रभार दयाशंकर को सौंप दिया गया है।
