कोहरे का कोहरामः आधा दर्जन से अधिक भिड़े वाहन, दो की मौत, कई यात्री हुए घायल Aligarh News

अलीगढ़: जनपद में कोहरे का कोहराम इस कदर मचा कि करीब आधा दर्जन से अधिक वाहनों में भिड़ंत हुईं। इन दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को साइड कराया और यातायात को सुचारू कराया।
दिल्ली-एटा हाईवे पर भिड़े वाहन

दरअसल, अलीगढ़ में सोमवार की सुबह कोहरे के कोहराम से हुई। रविवार देर शाम से पड़ना शुरू हुआ कोहरा सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे तक रहा। इस दौरान शहर में अलग-अलग स्थानों पर कई सड़क हादसे हुए। दिल्ली-एटा हाईवे पर थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव रोहिना सिंहपुर से लेकर नानऊ पुल तक कई वाहनों की आपस में भिड़ंत हुई। जिनमें कई लोग घायल हुए। एक कार सवार ने बताया कि वह सिकंदराराऊ की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते एक कैंटर की किसी अन्य वाहन से भिड़ंत हुई, जिसके बाद वह रोड पर खड़ा हुआ था। कोहरे के कारण दृश्यता इतनी कम थी कि कार चालक को कैंटर दिखाई नहीं दिया और कार कैंटर में घुस गई। वहीं, एक रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत हुई, जिसमें कई यात्री घायल हुए।
एक्सीडेंट में कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त

पुलिस क्षेत्राधिकारी बरला ने बताया कि दिल्ली-एटा हाईवे पर रोहिना सिंहपुर से लेकर नानऊ पुल तक करीब आठ से दस वाहनों की भिड़ंत हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये, जिन्हें पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क से हटाया और यातायात को सुचारू किया।
Posted By: Abhishek Kumar, Aligarh