Aligarh : हेमलीना पंवार के राष्ट्रीय महामंत्री बनने पर किया स्वागत

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की ओर से हेमलीना पंवार को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है। इसे लेकर अलीगढ़ महिला टीम ने फूल-माला, पटका, बुके व स्मृति चिन्ह भेंटकर हेमलीना पंवार का भव्य स्वागत किया। इस दौरान नवनियुक्त राष्ट्रीय महामंत्री ने संगठन के विस्तार की रणनीति पर भी चर्चा की और इस वर्ष किन-किन योजनाओं पर कार्य करना है, इस पर भी प्रकाश डाला। स्वागत समारोह में प्रदेश अध्यक्ष उमा सोलंकी एवं जिला प्रभारी बीना चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रदेश अध्यक्ष उमा सोलंकी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने सभी को कोरोना की लहर से बचने का भी संदेश देते हुए कहा कि जो भी कार्य संगठन की तरफ से किये जायें, उन सभी में कोविड गाइडलाइन का अवश्य पालन किया जाए। मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंजू राणाजी ने की। जिला महामंत्री नीतू पुंढीर ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला कोषाध्यक्ष योगिता सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिला सचिव अनीता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अलका सिंह, रीना राघव, रेखा चौहान, नीलू सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *