मेले में उद्यमियों को दी योजनाओं की जानकारी
अलीगढ़ः प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत गुरूवार को एक दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मेले का आयोजन कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी राजकीय उद्यान जवाहर पार्क में किया गया, जिसमें 50 नये एवं पुराने खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों ने भाग लिया। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र सिंह द्वारा सभी उद्यमियों से आह्वान किया कि मेले में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभान्वित हों।

कैसे मिलेगा उद्यमियों को अनुदान!
प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र बलवीर सिंह द्वारा मेले में पीएमएफएमई योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि फल सब्जी प्रसंस्करण (अचार, चटनी, मुरब्बा एवं पेय पदार्थ) खाद्यान प्रसंस्करण (आटा, मेदा, सूजी आदि) खाद्य तेल उद्योग (सरसो, सूरजमुखी तेल एवं मूंगफली तेल) दुग्ध प्रसंस्करण उद्योग (पनीर, खोआ, क्रीम, मक्खन, घी, दही, मट्ठा एवं दूध का पाउडर आदि), ब्रेड, बिस्किट, पापे (बेकरी उद्योग) एवं अन्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे- मसाला, दाल उद्योग के अन्तर्गत नयी व पुरानी संचालित खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को परियोजना लागत का 90 प्रतिशत का ऋण एवं इकाईयों में प्रयोग होने वाले मशीनरी तथा उपकरणो पर 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपया अनुदान के रूप में दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने खाद्य पदार्थों के विपणन के बारे में जानकारी भी दी।
ऋण संबंधी कठिनाइयों का जल्द होगा निराकरण
डीआरपी अखिलेश कुमार द्वारा पीएमएफएमई योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया विस्तार से बताते हुए प्रयोग होने वाले अभिलेखों के साथ ही ऋण संबंधी कठिनाईयों के निराकरण के बारे में आश्वस्त किया। उद्यान निरीक्षक भूप सिंह द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी और बताया कि यह खाद्य उद्योग मेला प्रत्येक गुरूवार को आयोजित किया जाएगा।
मेले में मोहन सारस्वत डीआरपी, चन्द्रप्रकाश डीआरपी, सुशील कुमार एवं ऋषिपाल शर्मा डीआरपी ने भाग लिया। मेले के आयोजन में ललित गौड, मनोज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, ज्ञान प्रकाश, प्रमोद कुमार, महीपाल सिंह का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में बलवीर सिंह प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
