फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारणः डीएम Aligarh News

अलीगढ़ः शासन के मंशानुरूप सभी संबंधित विभागीय अधिकारी कार्यालय में समय से बैठकर जन समस्याओं को सुनें और समय सीमा के अंतर्गत उनका निराकरण अभिलेखों के साथ साथ धरातल पर भी सुनिश्चित किया जाए। समस्याओं का निराकरण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, ताकि फरियादियों को बार-बार ब्लॉक, तहसील व जनपद मुख्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हर फरियादी की छोटी बड़ी समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए और प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उक्त विचार तहसील अतरौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने व्यक्त किए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों को गम्भीरता से उनका निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष ढंग से निस्तारण कराएं, इसमें कोई लापरवाही न बरती जाएं। उन्होने सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए कि सरकारी जमीनों में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाये इसका ध्यान रखा जाय, यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली तो सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवायी सुनिश्चित की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 49 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर ही 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल, एडीएम वित्त अमित कुमार भट्ट, डीडीओ भरत कुमार मिश्र, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, एसडीएम अतरौली रवि शंकर, एसडीएम न्यायिक महिमा सिंह, एसपीआरए, सीओ अतरौली विशाल चौधरी, बीडीओ अतरौली राहुल वर्मा समेत समस्त जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
