Aligarh: सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ने निःशुल्क बांटे मास्क

अलीगढ़ः कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव को लेकर सनातन प्रतिभा फाउंडेशन की ओर से Aligarh में भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर निःशुल्क मास्कों का वितरण किया गया। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णभक्त अभिषेक सक्सैना ने बताया कि मास्क वितरण की शुरूआत संस्था ने न्यू आरके पुरम निकट एडीए पुलिस चौकी स्थित सरकारी राशन की दुकान से निःशुल्क 150 मास्क वितरण के साथ की। उन्होंने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही कोरोना से बचाव करेगी।
संस्था के राष्ट्रीय सचिव लोकेश कुमार सिंघल ने बताया कि होली चौक Aligarh पर कैंप लगाकर 550 मास्क का निःशुल्क वितरण किया। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभय प्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय उपसचिव अनूप कुमार सक्सैना, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा, ऑडिटर सचिन अग्रवाल, संगठन मंत्री डॉ. मनोज कुमार, प्रचार मंत्री अग्नेश कुमार, महानगर भाजपा आईटी सह संयोजक आनंद सक्सैना, अंकित वार्ष्णेय, शिवानी सक्सैना, सौरभ राठी, मुकेश कुमार, हर्ष सक्सैना, मनोज सूर्यवंशी, विष्णु यादव, अमित राठी, राजरानी सक्सैना, प्रभांशु सक्सैना, एडवोकेट करिश्मा सक्सैना, अभिनव शर्मा, रोबिन सक्सैना, पूजा देवी, हर्षिता वार्ष्णेय आदि का सहयोग रहा।
