विस्फोटक सामग्री के साथ तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार Aligarh News

अलीगढ़ः थाना मडराक पुलिस टीम ने ऑपरेशन प्रहार के तहत तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से निर्मित व अर्द्धनिर्मित विस्फोटक पटाखा बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना मडराक पुलिस टीम ने अभियुक्त साबिर पुत्र सुल्तान खां निवासी ग्राम नोहटी थाना मडराक, रिजवान पुत्र सहनवाज निवासी ग्राम नोहटी थाना मडराक व इस्लाम खां पुत्र अल्लादीन निवासी ग्राम नोहटी थाना मडराक दो प्लास्टिक की बोरी मे सुतली पटाखे, दो डिब्बे (प्लास्टिक) पटाखे बनाने वाला पाउडर सहित गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उ.नि. अंकित सिंह, का. गौरव, का. आसिफ, का. सचिन, का. हरिओम शामिल रहे।