चोरी के दो दोपहिया वाहन समेत दो शातिर चोर पकडे़ Aligarh News

चोरी के दो दोपहिया वाहन समेत दो शातिर चोर पकडे़

अलीगढ़ः सिविल लाइन पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत चोरी के दोपहिया वाहनों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त मोहसिन पुत्र अनवार निवासी वदामा नगर जमालपुर थाना सिविल लाइन को चोरी की मोटर साईकिल टीवीएस स्टार स्पोर्ट नंबर यूपी 80 सीए 8799 सहित मेडिकल कॉलोनी में इमादुल मुल्क तिराहे से आगे से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त मोहसिन की निशानदेही पर अभियुक्त जव्वीर उर्फ जहीर पुत्र अमीरूद्दीन निवासी निकट वरेलवी मस्जिद महदर्द नगर बी जमालपुर थाना सिविल लाईन को बाबा की पुलिया के पास जब्बीर कबाड़ी के गोदाम से गिरफ्तार किया। अभियुक्त जब्बीर उपरोक्त के गोदाम से एक चोरी की मोपेड न्यू एक्सएल सुपर एचडी रजि. नं. यूपी 81 बीए 7459 बरामद की गई। पुलिस टीम में उ.नि. नौशाद अली खान, का. कृष्ण कुमार व का. रवि कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *