Aligarh: छत के रास्ते घर में घुसे चोर, नकदी-जेवर चोरी
अलीगढ़ः क्वार्सी क्षेत्र की जनकपुरी में सोमवार रात मकान में चोरी हो गई। बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे और कमरे में रखे 90 हजार रुपये व लाखों के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जनकपुरी निवासी ममता देवी अपने बेटे व बेटी के साथ रहती हैं। सोमवार को खाना खाने के बाद अपने तिमंजिला मकान में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो गईं। साथ में बच्चे भी थे। सुबह उठीं तो सामान गायब मिला। ममता के अनुसार चोर छत के रास्ते से दाखिल हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इंस्पेक्टर सुभाष बाबू कठेरिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीक हो रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।