Aligarh News : अलीगढ़ में धनीपुर मंडी में ईवीएम की निगरानी में लगे सपा कार्यकर्ता
अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी द्वारा धनीपुर मंडी में ईवीएम की निगरानी की जा रही है। पार्टी के आठ कार्यकर्ता धनीपुर मंडी में ईवीएम की 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। सपा प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि ईवीएम की निगरानी के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई है। आठ कार्यकर्ताओं के कार्ड बने हैं। इनके रुकने के लिए एक दुकान में व्यवस्था की गई है।