Aligarh

Aligarh: डीएस कॉलेज में एकदिवसीय शिविर में हुए विभिन्न कार्यक्रम

अलीगढ़ः धर्म समाज कॉलिज राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 269 स्वयंसेवकों तथा सेविकाओं ने प्रतिभाग किया। शिविर में विभिन्न कार्यक्रम कराये गए। सर्वप्रथम नेहरू युवा केन्द्र अलीगढ़ के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के स्वप्न में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विकसित भारत 2047 विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 35 स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की शुरुआत कॉलिज प्राचार्य प्रो मुकेश कुमार भारद्वाज के उद्बोधन के साथ हुई। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ पुष्पेंद्र सिंह यादव एसोसिएट प्रो रक्षा विज्ञान विभाग,डॉ हृदयेश कुमार एसोसिएट प्रो अंग्रेजी विभाग तथा डॉ कृष्ण कुमार, सहायक आचार्य विधि विभाग शामिल रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लवकुश यादव ने, द्वितीय स्थान यतेंद्र कुमार तथा तृतीय स्थान भूपेंद्र कुमार ने प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान पर दिव्यांश तथा पंचम स्थान हिमांशी सैनी ने प्राप्त किया। जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को शील्ड और प्रमाण पत्र तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इसके बाद शिविर में सरकार द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनसंपर्क अभियान तथा मतदान अनिवार्य है का पाठ सभी पढ़ाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव कुमार शर्मा, डॉ कृष्ण कुमार तथा डॉ रेखा तौमर द्वारा दी गयी। शिविर में सरकार द्वारा भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्वानों द्वारा भाषण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *