Aligarh: एसआइबी टीम ने एक करोड़ का अघोषित उत्पाद किया सीज
अलीगढ़ः गौंडा रोड स्थित एक ही परिसर में संचालित दो फर्मों पर मंगलवार को जीएसटी की एसआइबी टीम ने छापामार कार्रवाई की है। दोनों फर्मों से एक करोड़ रूपये का अघोषित उत्पाद भी बरामद किया गया है। संचालकों ने टर्नओवर काफी कम दर्शाया था। उत्पाद को सीज कर नोटिस जारी किया गया है। दस्तावेज जब्त कर जुर्माना के आंकलन किया जा रहा है। अघोषित उत्पाद पर कर भी जमा कराया जाएगा।
जांच अधिकारी डीसी एसआइबी अखिलेश सिंह टीम के साथ फर्मों पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों संस्थान एक ही परिसर में संचालित हैं। ताला बनाने की दोनों फर्म पिता-पुत्र की हैं। एक फर्म ने 44 लाख रूपये तो दूसरी ने 63 लाख रूपये का टर्नओवर दिखाया था। यह वास्तविक टर्नओवर से काफी कम है। इस पर ही इनकी छानबीन की गई है। मौके से एक करोड़ रुपये का उत्पाद मिला, जो अघोषित है। इसको सीज कर दिया गया है। कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कुछ संचालकों से मंगाए गए हैं। कार्रवाई के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर एसआइबी शिव कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, सीटीओ एमपी सिंह, रघुवीर, अरूण सिंह, इमरान खान, अजय कायस्थ आदि मौजूद रहे।